परमार्थ निकेतन में मुंबई से आए साधकों और योगियों के दल ने आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। इस मौके पर सभी साधकों ने विश्व स्तर पर स्वच्छ जल की आपूर्ति के लिए विश्व ग्लोब का जलाभिषेक कर जल संरक्षण का संकल्प लिया
बृहस्पतिवार को योगी अमरनाथ के मार्गदर्शन में साधकों और योगियों का दल परमार्थ आश्रम पहुंचा। इस दौरान योगी अमरनाथ ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती को भगवान बुद्ध की फोटो भेंट की। इस अवसर पर स्वामी ने कहा कि भगवान बुद्ध ने प्रेम और शांति की शिक्षा दी है। उन्होंने कहा कि भारत सहित विश्व के अनेक देशों में बड़ी संख्या में लोगों के पास स्वच्छ जल, शुद्ध वायु, पर्याप्त भोजन और शिक्षा का अभाव है, जब तक ये जरूरतें पूरी नहीं होती शांति की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल के अभाव के कारण भारत में ही प्रतिदिन पांच वर्ष से कम उम्र के लगभग 1600 बच्चों की मौत हो जाती है। स्वच्छ जल के अभाव में जीवन तो क्या दुनिया की किसी भी सभ्यता की कल्पना तक नहीं की जा सकती है।